थाना धनघटा पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से किया 5 लाख रूपया बरामद

थाना धनघटा पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से किया 5 लाख रूपया बरामद
संत कबीर नगर से
अमित प्रताप मिश्र की
रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक *आकाश तोमर* जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाये जा रहे *सघन चेकिंग अभियान* व *आगामी लोकसभा चुनाव* के मद्देनजर *चेकिंग अभियान* के क्रम में आज दिनांक 01.04.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा *रणधीर कुमार मिश्रा* मय हमराह पुलिस टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी द्वारा सघन चेकिंग के दौरान *स्कार्पियो वाहन नम्बर UP32GY 6699* की चेकिंग कर उसमें से *5 लाख रूपया बरामद* किया गया । बरामदशुदा रूपयों के सम्बन्ध में विस्तृत जाँच की जा रही है ।
*बरामद मालः-*
कुल *5 लाख* रूपये
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक *रणधीर कुमार मिश्रा* थाना धनघटा मय हमराह का0 हरिशंकर गौड़, का0 जयसूर्या प्रताप सिंह, का0 मनोज कुमार थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर ।
2. उ0नि0 *धर्मेन्द्र कुमार तिवारी* चौकी प्रभारी पौली मय हमराह हे0का0 विजय प्रताप सिंह थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर ।
3. उ0नि0 *विवेकानन्द तिवारी* मय हमराह का0 रोशन मणि थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर ।