बस्ती/ यूपी..जल्द ही होगा बड़ा हादसा, फसलों के साथ जन जानवर हानि भी संभव
बस्ती से विकास पाण्डेय की रिपोर्ट
बस्ती/ यूपी..जल्द ही होगा बड़ा हादसा, फसलों के साथ जन जानवर हानि भी संभव
जनपद में जिस तरह बिजली टावरों का खेल चल रहा है इस तरह से तो भारी जन हानि व पशु हानि सहित फसलों पर भी संकट आना तय माना जा रहा है।
बताते चलेगी कि टावरों के फाउंडेशन बनाने में जिस तरह की साजिश ठेकेदार व प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा किया जा रहा है वह निहायत ही खतरनाक होगा।
आपको ध्यान होगा कि अभी कुछ समय पहले ही एक बिजली टावर गिरा था उसमें जनहानि तो नहीं हुई लेकिन वह तमाम सवाल खड़ा करता है, उस टावर के गिरने में किसकी भूमिका बनती है या कौन उसका जिम्मेदार है यह बात अभी तक जांच कमेटी से बाहर नहीं आ पाई है।
ताजा मामला अभी बभनान से आया है जहां बिजली टावर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सीमेंट कुछ लोग बाहर बेचने के लिए निकाल रहे हैं और कुछ लोगों ने उसका विरोध कर ट्रैक्टर ट्राली सहित दो लोगों को रोक रखा है। लोगों की मानें तो इसमें रानू सिंह के भाई मोनू सिंह का हाथ बताया जा रहा है इस मामले में थाना पैकोलिया पुलिस को भी सूचना दी गई थी जिसमें पुलिस ने महुआडाबर स्थित मोनू के घर पर सीमेंट की खेप को पकड़ा और उसे सील भी कर दिया, पर अभी तक पुलिस ने इसमें शामिल लोगों पर कोई कार्यवाही नही की है।
बताया यह भी जा रहा हैं कि गाँव वालों को इन लोगो ने सस्ते दामों पर सीमेंट, मोरंग बेचा है, यह एक गंभीर मामला हैं, ट्रैक्टर सहित सीमेंट व पकड़े गये लोगो को छोड़ा जाना कही ना कही पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े करता है।