25 जनवरी को पूरे जनपद में उत्साह के साथ मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस-जिला निर्वाचन अधिकारी।
25 जनवरी को पूरे जनपद में उत्साह के साथ मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस-जिला निर्वाचन अधिकारी।
रिपोर्ट भानू मिश्रा स्टेट हेड
पीएम संवाददाता सुलतानपुर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी विवेक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2019 को मनाये जाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है,
जिसमें तहसील स्तर एवं विकास खण्ड स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों उपस्थित होकर 10ः30 बजे मतदात शपथ लेगें। इसके पश्चात् जनपद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी जिलाधिकारी कक्ष के सामने स्थित लान में इकट्ठा होकर एक रैली के रूप में पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर उपस्थित छात्र समूह को मतदाता शपथ दिलायेगें। उन्होंने आगे यह भी बताया कि जनपद के प्रत्येक वूथों पर बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता शपथ करायी जायेगी। पोलिंग स्टेशनों पर गठित चुनाव पाठशाला पर गतिधियां आयोजित कराएं जाने का सम्बन्धित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का होगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बैठक में बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेजों में ई0एल0सी0 के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम के जैसे प्रभात फेरी, स्लोगन राईटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, आनलाइन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों के दो-दो फोटोग्राफ्स जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने आगे यह भी बताया कि जनपद स्तर पर समस्त
कार्यालय में मतदाता शपथ उपरान्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण जिलाधिकारी कक्ष के सामने स्थित लान में इकट्ठा होकर वहाँ से एक रैली के रूप में पंच स्पोर्ट्स स्टिडियम में पहुंचेगें लान में सजावट माइक एवं साउण्ड की व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा करायी जायेगी। उन्होंने आगे यह भी बताया कि पंच स्पोर्ट्स स्टेडियम सुलतानपुर में पोस्टर बैनर एवं स्लोगन आदि व्यवस्थाओं के साथ विभिन्न स्कूल/कालेजों के छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर का होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पंच स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्वान्ह् 11ः00 बजे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र समूह को मतदाता शपथ दिलायी जायेगी और कलेक्ट्रेट परिसर से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई एवं स्टेडियम परिसर में सफाई स्वल्पाहार एवं पेयजल आदि की व्यवस्था अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम हेतु निम्न प्रकार से उप जिलाधिकारी/ निर्वाचक राजिस्ट्रीकरण अधिकारी 188 सुलतानपुर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाता है। समिति द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएगें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएंगें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/नोडल अधिकारी स्वीप अमरनाथ राय, मुख्य राजस्व अधिकारी महेन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सी0बी0एन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीदार बल्दीराय व कादीपुर राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं अन्य प्रभारी सहायक प्रभारी अधिकारीगण मौजूद रहे।