*खाद के लिए सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे किसान लेकिन अधिकतर किसान बैरंग वापस लौटे खाद की कमी से पूरे क्षेत्र में हाहाकार*
किल्लत

समितियों पर आई खाद , किसानों की उमड़ी भीड़ कैचवर्ड-खाद की किल्लत फोटो कैप्शन- साधन सहकारी समिति बेलवा टीकर में खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़ जागरण संवाददाता
आशीष कुमार गौतम ब्यूरो चीफ पुलिस मुखबिर न्यूज
शिकारपुर, महराजगंज: शिकारपुर-घुघली मार्ग पर स्थित साधन सहकारी समिति बेलवा टीकर में मंगलवार की देर शाम डीएपी उर्वरक की 300 बैग खाद पहुंची । इसकी सूचना बुधवार की सुबह समूचे क्षेत्र में बिजली के आग की तरह फैल गई।क्या पुरूष, क्या महिला, क्या बूढ़े और क्या बच्चे ।सभी लोग बिना दातुन, स्नान और भोजन के बिल्कुल तड़के सुबह समिति पर खाद लेने के लिए पहुंच गए। ईंट -पत्थर की निशान लगा कर और पंक्ति बद्ध होकर तीन घण्टे से अधिक समय तक खड़े रहने के बाद आखिरकार खाद मिलना शुरू हुआ जो दोपहर लगभग दो बजे तक जारी रहा।जिन किसानों को खाद मिली उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखी । जो लोग खाद नहीं पा सके वे निराश और उदास हो खाली हाथ बैरंग वापस लौटे। इस सम्बंध में सचिव मनोज कुमार यादव ने बताया कि जितनी खाद मिली उसे उपस्थित क्षेत्रीय किसानों में आधार कार्ड के आधार पर पीओएस मशीन के जरिए वितरित किया गया। इस वितरण में घुघली पुलिस का भरपूर सहयोग मिला।