*हाजी अजहर खान इण्टर कालेज उसका विज्ञान प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन विकलांगों के मसीहा श्री नारायण यादव रहे मौजूद*
कार्यक्रम

सदर तहसील के हाजी अजहर खान इंटर कालेज उस्का में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनीऔर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आशीष कुमार गौतम ब्यूरो चीफ पुलिस मुखबिर न्यूज
छात्र -छात्राओं ने विज्ञान के माइक्रोस्कोप,कुलर,डी सी मोटरकार, रोबोट,वाटर राकेट, मोटरकार,
पवन ऊर्जा,ओजोन संरक्षण, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण रोकथाम, वेस्ट डी कम्पोजर द्वारा पराली नियंत्रण, अत्याधुनिक अस्पताल, कूड़े का उचित निस्तारण ,सोलर एनर्जी की प्रदर्शनी लगाई।जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि राजकीय विद्यालय के शिक्षक श्रीनारायण यादव, जावेद सिद्दीकी और नदीम खान ने किया और सराहा । श्रीनारायण यादव ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है ।दिव्यांग राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक कुमार एवं लोक गायक प्रमोद कुमार वर्मा को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। पूर्व प्रधानाचार्य देवता प्रसाद पांडेय,देवेश पांडेय,देवेश गुप्ता, गोविन्द मिश्रा,असफाक खान,होशिला शर्मा, अकरम खान, राकेश सोनकर, शब्बीर, प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान, प्रधान संघ के प्रदेश सचिव आशीष गौतम, प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव, शिक्षक समीर, रवि आंबेडकर, रोहित रंजन, फिरोज आलम, सरफराज,हाफिज संजेद, सलाहुद्दीन, शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहें।