नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम ने 950 ग्राम गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार
950 ग्राम गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार
नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम ने 950 ग्राम गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार
पीएम न्यूज सर्विस नौतनवा महराजगंज । भारत नेपाल सीमा चौकी हरदीडाली की एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम ने 950 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
एसएसबी व पुलिस गस्त सीमा पर संयुक्त रूप से कर रहे थे उस बीच मुखबिर के सूचना पर एक व्यक्ति गांजा लेकर नेपाल राष्ट्र से डंडापुल के पीछे से भारत में प्रवेश करने की फिराक में था सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के जवान एवं पुलिस टीम के संयुक्त रूप से सभी सँगदिग्ध जगह पर नजर रखी जा रही थी समय एक मोटर साइकिल पर सवार एक ब्यक्ति आते दिखाई दिया
एसएसबी व पुलिस को देखते ही घबराने लगा एवं भागने की कोशिश की लेकिन संयुक्त टीम द्वारा घेर बंदी कर उनको पकड़ लिया गया तलाशी लेने पर उनके मोटरसाइकिल की डिक्की के अंदर से 950 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया
पूछताछ में अपना नाम
कृष्ण जायसवाल उम्र 38 वर्ष पिता रामनिवास गांव चौमूर्वा थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर बताया
पकड़े गए व्यक्ति मोटर साईकिल और गांजा के साथ नौतनवा पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया