सिंदुरिया से रजवल तक मार्ग बदहाल, यात्री परेशान
सिंदुरिया से रजवल तक मार्ग बदहाल
सिंदुरिया से रजवल तक मार्ग बदहाल, यात्री परेशान
पीएम न्यूज सर्विस महराजगंज। सिंदुरिया-शिकारपुर मार्ग काफी दिनों से अपने खस्ताहाल पर रो रहा है। राहगीर गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। रोड पर ऐसे अनेकों छोटे बड़े गड्ढे हैं जिनमें राहगीर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों की आंखे नहीं खुल रही है।
मालूम हो कि प्रदेश सरकार दावा करती है कि हमारी सरकार सडक़ों पर विशेष काम किया गया है लेकिन सिंदुरिया-शिकारपुर मार्ग की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। सिंदुरिया से शिकारपुर मार्ग जिस पर इन दिनों कार्य ठप है जो केवल शिकारपुर से राजवल तक सडक़ बन चुकी है लेकिन रजवल से सिंदुरिया तक हजारों गड्ढे ऐसे होंगे जिस पर अगर बिना परिचित आदमी जो इस रोड से वाकिफ न हो गिर कर अपनी जान गवा सकता है या हाथ पैर तुड़वा लेगा। ऐसे में
उक्त मार्ग पर पडऩे वाले ग्राम वासियों का कहना है कि जल्द से जल्द रोड बन जाए तो फिर राहगीरों की समस्या से निजात मिलता यहां आए दिन कोई न कोई दुपहिया, चार पहिया वाहन से दुर्घटना होती रहती है। जिससे कईयों के शरीर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो वहीं कितनों ने अपनी जान गवा दी होगी।