FLASHINDIAMAHARAJGANJUTTAR PRADESH
*धरमपुर से गुजरने वाली देवरिया शाखा नहर की बाई पटरी को खड़ंजा करने की ग्रामीणों की मांग*
खड़ंजा
धर्मपुर से गुजरने वाली देवरिया शाखा नहर की बाई पटरी को ग्रामीणों ने खड़ंजा कराने की मांग
आशीष कुमार गौतम ब्यूरो चीफ पुलिस मुखबिर न्यूज
परतावल विकास खंड के धर्मपुर से गुजरने वाली देवरिया शाखा नहर की बाई पटरी पर शमशान और कब्रिस्तान घाट , आदर्श शिक्षण संस्थान भी है।साथ ही इसी पटरी के अंतिम छोर पर भैंसा प्राथमिक विद्यालय भी है।इसी पटरी धर्मपुर के टोला भैंसा के लोग भी आते- जाते हैं। लेकिन पटरी खड़ंजा या पिच न होने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या होती है। सबसे अधिक समस्या बरसात में होती है। ग्रामीणों उमाकांत चौधरी, वली मोहम्मद,जामिद अली, साजिद अली, मजीद, इसहाक, राजेंद्र, राजेश्वर, शेषनाथ, केदारनाथ,समसुद्दीन,मुस्ताक,रफीक,मुस्तफा आदि ने पटरी को खड़ंजा करवाने की मांग किया ।