MAHARAJGANJUTTAR PRADESH
शिकारपुर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने किया सघन जांच, बिना हेलमेट चलने वालों का काके जालान
ट्रैफिक पुलिस ने किया सघन जांच
शिकारपुर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने किया सघन जांच, बिना हेलमेट चलने वालों का काके जालान
सोनू मोदनवाल
पीएम न्यूज सर्विस शिकारपुर महाराजगंज । सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद की ट्रैफिक पुलिस ने शिकारपुर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले राहगीरों के बाहर का निरीक्षण किया साथी बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन के चलते को हेलमेट लगाने की सलाह दी तो वहीं वाहनों का चालान भी काटा गया ।
शिकारपुर चौराहे पर दोपहर के समय जनपद मुख्यालय से टी आई की एक टीम पहुंच गई और आने जाने वाले दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन की कड़ी निगरानी करते हुए सघन जांच किया चार पहिया वाहन मैं बैठे सवार एवं चालक को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया