*स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर संजयन त्रिपाठी ने अपने प्रचार अभियान को तेज करते हुए महाराज जनपद के विभिन्न जगहों पर 28 को करेंगे बैठक*
बैठक
एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर संजयन त्रिपाठी का भ्रमण कार्यक्रम महाराजगंज में 28 मई को।
आशीष कुमार गौतम ब्यूरो चीफपीपी
महाराजगंज गोरखपुर फैजाबाद अयोध्या स्नातक खंड क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी डॉ संजयन त्रिपाठी दिनांक 28 मई को अपने चुनावी रणनीति को धार देने के लिए महाराजगंज के दौरे पर रहेंगे 10:00 बजे परतावल विकासखंड अंतर्गत स्वर्गीय नसरुल्लाह इंटर कॉलेज सिरसिया में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करेंगे उसके बाद 11:30 बजे विकासखंड गुगली के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल के आवास पुरैना खंडी में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करने के बाद जलपान करेंगे उक्त कार्यक्रम के बाद 12:30 बजे हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज उसका में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर स्नातक चुनाव के संबंध में विचार विमर्श करेंगे उपरोक्त जानकारी उन्होंने स्वयं दी उन्होंने प्रबुद्ध जनों से अपील किया कि उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने की कृपा करें