*हाजी अजहर खान इण्टर कालेज के प्रबंधक सलीम खान द्वारा मेघा सम्मान समारोह में किया गया छात्रों को सम्मानित*
सम्मानित
मेधा सम्मान समारोह में छात्रों को किया सम्मानित
परिश्रम ही सफलता की कुंजी है – विजय बहादुर सिंह
आशीष कुमार गौतम ब्यूरो चीफ पुलिस मुखबिर न्यूज
पनियरा ब्लॉक के उस्का हाजी अजहर खान इण्टर कालेज में रविवार को होनहार छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए विद्यालय द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं की ओर से मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी. एस. बी. एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलेगा साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह बच्चों के सपनों को पूरा करने में उनको सहयोग दें तभी बच्चे सफलता की सीढ़ी चढ़ पाएंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महराजगंज जनपद के विज्ञान संचारक व साइंस मेंटर(जीव विज्ञान प्रवक्ता) अमरेंद्र शर्मा ने सम्मान समारोह में कई प्रकार साइंटिफिक प्रयोग से छात्र छात्राओं को को अवगत कराया तो वही कई प्रेरक कहानियों से छात्र छात्राओं के अंदर ऊर्जा का संचार किया विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब से कुमार देवेश ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सलीम खान द्वारा शिक्षा के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी जो सहभागिता निभाई जा रही उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है l प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एजाज खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उजागर होती है l विद्यालय में आयोजित किए गए मासिक परीक्षा में एल के जी मे- प्रथम स्थान पर एंजल वर्मा , दितीय स्थान पर देव पासवान, तृतीय स्थान पर अंकित मौर्या रहे।
यू के जी मे – प्रथम स्थान पर सरफराज , दूसरे स्थान पर लक्की , तृतीय स्थान पर विवेक रहे।
कक्षा 1 मे – प्रथम स्थान पर नफीसा , दुसरे स्थान पर आंशी गुप्ता ,तृतीय स्थान पर कैफ रहे।
कक्षा 2 मे- प्रथम स्थान पर शाहिना खातून , दूसरे स्थान पर शेहला खातून ,तृतीय स्थान पर अनुष्का यादव रहे।
कक्षा 3 मे-प्रथम स्थान पर नीलू पांडे , दितीय स्थान पर अब्दुल रज्जाक , तृतीय स्थान पर मोहम्मद तौफीक रहे।कक्षा 4 मे- प्रथम स्थान पर मोहम्मद सैफ ,दितीय स्थान पर साहिबा खातून , तृतीय स्थान पर खुशी उम्मी हबीबा रहे।कक्षा 5 मे – प्रथम स्थान पर सानिया सिद्दिकी , दितीय स्थान पर अब्दुर्रहीम , तृतीय स्थान पर अंश पटेल रहे।कक्षा 6 मे प्रथम स्थान पर मोहिनी गौड़ , दितीय स्थान पर, बिरबल बर्मा , तृतीय स्थान पर नाजिया खातून रहे ।कक्षा 7 मे- प्रथम स्थान पर हरिशंकर विश्वकर्मा , दितीय स्थान पर सूरज शर्मा , और तृतीय स्थान पर संगम प्रजापति रहे ।कक्षा 8 मे-प्रथम स्थान पर दिव्या पटेल , दितीय स्थान पर प्रियंका विश्वकर्मा , और तृतीय स्थान पर यास्मीन खातून रहीं जिन्हें समारोह में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा आठ की छात्रा दिव्या पटेल को मुख्य अतिथि के द्वारा कूलर देकर के सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंधक मों सलीम खान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और विद्यालय में बच्चों को शिक्षा का एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है l आगामी सत्र में विद्यालय और भी कई नई चीजों को करने जा रहा है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं लाभांवित होंगे l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव ने सभी छात्र व छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की l कार्यक्रम का संचालन समीर व फिरोज खान ने किया l इस दौरान वरिष्ठ लिपिक नबीउल्लाह, पूर्व प्रधानाचार्य देवता प्रसाद पांडे चीफ एडिटर अभिषेक शुक्ला वरिष्ठ लिपिक युवा समीम खान युवा हल्ला बोल अशफाक खान, जिला अध्यक्ष युवा हल्ला बोल गोविंद मिश्रा प्रबंधक कॉस्मापॉलिटन पब्लिक स्कूल महेंद्र जयसवाल, डॉक्टर जौहर शरण शर्मा नूर उल हक सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे