भारत नेपाल के रिश्ते को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
गोरखा समाज के जिलाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक मनोज राना हुए सम्मानित
पीएम न्यूज सर्विस नौतनवा महराजगंज । भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली में जब विश्व कोरोना की महामारी में परेशान था तब गोरखा समुदाय द्वारा कोरोना संकट काल के दौरान भी नेपाल भारत बॉर्डर के सोनौली व नौतनवा में नेपाल भारत के रिश्ते को मजबूत बनाने का काम किया
इसी कार्यो को देखते हुए गोरखा समाज के जिलाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक मनोज राना को दिल्ली व नेपाली दूतावास में नेपाली राजदूत द्वारा उन्हें नेपाल सरकार द्वारा दिल्ली में नेपाली राजदूत के हाथों नेपाली पटुका ओढ़ा कर के प्रसंशापत्र देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान नेपाली राजदूत ने कहा कि इसी तरह नेपाल भारत के रिश्ते को मजबूत बनाते रहना है और अच्छे कार्य करते रहना है और अच्छे कार्यो में सदैव आगे बढ़ते रहना है और भारत का नाम सदैव ऊँचा करते रहना है ताकि नेपाल भारत का रिश्ता और मजबूत होता रहे