डीएम एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण जानी हकीकत
पीएम न्यूज सर्विस महराजगंज । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए ।
इस दौरान कैदियों की प्रमुख समस्याओं में घेरलू समस्याएं तथा पुलिस केस के सम्बन्ध में बताई गयी । दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस केस को पी0आर0ओ0के माध्यम से नोट कराते हुए निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। जिसमें गलत ढंग से फसाये जाने की शिकायत थी ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिसर में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। कारागार में सी.सी.टी वी कैमरा काम नही करने पर जल्द ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला जेलर श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा डिप्टी जेलर रंजीत यादव उपस्थित भी उपस्थित रहे।