डिग्री कॉलेज परिसर में दो दिवसीय श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन
श्रीरामचरितमानस पाठ
डिग्री कॉलेज परिसर में दो दिवसीय श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन
पंकज कुमार
पीएम न्यूज सर्विस भिटौली महराजगंज । भिटौली स्थित श्री शिव प्रसन्न सिंह स्मारक डिग्री कॉलेज परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी मंदिर के पावन परिसर में दो दिवसीय श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है।
इस मंदिर का निर्माण विद्यालय के संस्थापक श्री शिव जगत सिंह के द्वारा नवंबर 1960 में कराया गया था। जिसमें श्री राम जानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा 21 नवंबर सन 1960 दिन सोमवार को संपन्न हुआ था।
मंदिर का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण का कार्य प्रबंधक शरद कुमार सिंह, बच्चा सिंह प्रबंध समिति तेज बहादुर पाण्डेय पूर्व प्रधानाचार्य गोपीनाथ पटेल अध्यापक गण एवं छात्रों के सहयोग से दिसंबर 2014 में संपन्न हुआ तत्पश्चात भगवान की मूर्ति स्थापना 22 जनवरी 2015 दिन बृहस्पतिवार को संपन्न कराया गया।
उस दौरान प्रधानाचार्या स्वर्गीय शांति सिंह कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एस एन पाण्डेय, कार्यवाहक प्रधानाचार्य जटाशंकर सिंह का विशेष योगदान रहा।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाध्यापक व्यास मुनि सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, चंद्रहास सिंह, शत्रुंजय कुमार सिंह, पत्रकार इंद्र कुमार शुक्ल,अनिल कुमार, जय प्रकाश दुबे, राजेश कुमार शुक्ल, नीरज नयन सिंह, राजा राम सिंह, रामदयाल पासवान सहित अध्यापक गण एवं पाठ वाचक आचार्य उपस्थित रहें।