पीएम न्यूज़ सर्विस नौतनवा महराजगंज । साझा मंच कायस्थ एकता की देर रात तक वर्चुअल मीटिंग राजीव रंजन प्रसाद राष्ट्रीय प्रवक्ता जनता दल (यू) बिहार की अध्यक्षता में हुई।उक्त मीटिंग में विभिन्न क़ायस्थ संगठन के पदाधिकारीयों ने अपने अमूल्य विचार रखे।
कायस्थों की राजनैतिक सहभागिता एवं आरक्षण का आधार पर चिंतन किया गया इस विषय पर वक्ताओं ने बेवाक ढंग से अपने अपने विचार संगोष्ठी में रखे। अध्यक्ष जी ने आगामी
उत्तरप्रदेश,उत्तरांचल और बंगाल के चुनाव पर एक रोड मैप बनाने की बात कही एवं कायस्थों की टीम बनाकर गांव गांव में जाकर चित्रांश को एकजुट करने की बात कही उनके के विचार से अपने को जोड़ते हुए राष्ट्रीय कायस्थ विचार फाउंडेशन के पुर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बृजेंद्र श्रीवास्तव ने
भी
राजनैतिक सहभागिता के लिए संगठित होने की महत्ता एवं कायस्थों की उन्नति हेतु आर्थिक आधार पर आरक्षण की अनिवार्यता पर अपने विचार रखें जिसका समर्थन सभी ने किया वर्चुअल बैठक में अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क़ायस्थ पदाधिकारियों मेंं ऊर्जा का प्रवाह देखने को मिला।
इस मीटिंग में विदेश में रह रहे चित्रांशों ने अपनी सहमति जताई।जर्मनी से नेहा निरुपम,यूरोप से राजीव कंठ अपने विचार रखे।
सम्मानित वक्तागणों की सूची मुकेश श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव,सुमित सक्सेना, महराजगंज के अनुज श्रीवास्तव,पूनम वर्मा,सुनील सहाय,मुकेश कुमार,अशोक लाल,अरुणा सक्सेना,राजेश कंठ,अनिल श्रीवास्तव,प्रदीप प्रधान कानपुर,अनुज श्रीवास्तव,
डॉ ज्योति श्रीवास्तव,कुलदीप सिन्हा मुरारी प्रसाद,नेपाल से डॉ कमलेश दत्ता। आज की वर्चुअल विचार गोष्ठी रही