पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों में सदर विधायक और जिलाधिकारी ने ऋण पत्र वितरित किया
पीएम न्यूज़ सर्विस महाराजगंज । जनपद महाराजगंज नगर पालिका परिषद महराजगंज प्रांगण में पीएम स्व-निधि योजना अन्तर्गत लाभार्थियों में ऋण पत्र वितरित किया गया। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया एवं जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने अपने हाथों से ऋण पत्र वितरित किया गया।
पीएम स्ट्रीट वेंगर्स आत्मनिर्भर ( पी एम स्वनिधि) के अन्तर्गत नगर पालिका परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजिटल वर्चूअल संवाद कर ऋण पत्र की लाभार्थियों में वितरण का उद्घाटन का आयोजन किया गया। इस मौके पर
सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि इस योजना से झुग्गी झोपड़ी में जीवन बचत करने वाले सड़क के किनारे पटरी व्यवसाई लाभान्वित हुए हैं उनको इस शरीर को देने के लिए नो कोई खेत की जरूरत है ना ही कोई विशेष कागजात
सरकार की यह योजना उनके भविष्य के लिए रामबाण साबित हो रही है उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास कोई स्थान नहीं है बात करने का जनता को बनाने का काम किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि 55 वर्षों तक सरकार किसी और के हाथ में गरीब किसी ने नहीं सुना आज मामला प्रधानमंत्री आवास का या फिर सरकार की योजनाएं जनता के पास पहुंची है उसका लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर रेहडी पटरी दुकानदारों को अपनी जीविका के प्रति आत्म निर्भरता से कार्य करने वाले पटरी व रेहडी के लाभार्थी 1754 में 10 लाभार्थिओं को ऋण पत्र का वितरण
जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व सदर विधायक जयमगंल कन्नौजिया द्वारा दिया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह,
नपा के प्रधान लिपिक मो. समीम खान, सभासद अनिल वर्मा, रामबेलास यादव, श्रीमती उर्मिला देवी, महेन्द्र गुपता, श्रीमती दुर्गावती देवी, संतोष पटेल, मुरली मनोहर, ईश्वर चन्द्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।