MAHARAJGANJ
शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस चौकसी के बीच। सम्पन्न हुई दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
परन्तु पुलिस की तटस्थता से कोई भी बढ़ी घटना नही घटी।
Policemukhbir.Com धनंजय पांडेय
(पीएम) संवाददाता परतावल। महराजगंज जिले के परतावल क्षेत्र में नवरात्रि नौ दुर्गा की नव रूप की पूजा के बाद पुर्णाहुती त्योहार समापन के बाद प्रतिमाओ को पुलिस चौकसी के बीच शांति माहौल के बीच विसर्जन किया गया ।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में शांतिपूर्वक ढंग से पुलिस की निगरानी में मनाया गया। जिसमें छिटपुट घटनाये भी सामने आई।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के सोनकटिया और परसा खुर्द में दुर्गा मूर्ति का विसर्जन पी०एस०सी० बल और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।जहाँ धार्मिक आस्था पर