पीएम न्यूज़, आजमगढ़। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद आजमगढ़ व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में गिरप्तारी सम्बन्धी महाअभियान के तहत तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जुर्म जरायम कोरोना महामारी व लाक डाउन के दृष्टिगत सरकार के आदेश अनुपालन में क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 24.04.2020 को अभि0 अजहर अली पुत्र मो0 जहीर निवासी सेठाकोली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के घर दबिश दी गयी जो घर मौजूद मिला जिसे समय करीब 09.00 बजे सुबह उसके घर ग्राम सेठाकोली थाना क्षेत्र रौनापार से मु0अ0स0 69/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण के नाम व पताः-
अभि0 अजहर अली पुत्र मो0 जहीर निवासी सेठाकोली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
मु0अ0सं0 95/2019 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवा0 अधि0 थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
मु0अ0स0 69/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
SO श्री आर0के0 सिंह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
हे0का0 दिलीप शर्मा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
का0 रामनिवास यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
का0 सचिन कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़