अनियंत्रित कम्बाईन मशीन पलटी ,दो घायल

सुनील शर्मा
पीएम न्यूज सर्विस रतनपुर महराजगंज । थाना परसामलिक क्षेत्र के कोहरगड्डी स्थित पेट्रोल पंप के सामने गेहू की कटाई कर के वापस नौतनवां की तरफ जा रही कम्बाईन मशीन सडक के दाहिनी तरफ एका एक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ग्रामीणों ने बताया की यह कम्बाईन मशीन नौतनवां क्षेत्र के पुरैनिहा टोला पोखर भिन्डा निवासी आशीष चौधरी का बताया जा रहा है जो रात मे बरगदवा क्षेत्र मे गेहूं की कटाई कर के वापस
नौतनवां की तरफ जा रहा था चालक फोरमैन सोनू गौतम उम्र 19 वर्ष अपने तीन सहयोगियों के साथ पंकज चौधरी उम्र 28 वर्ष सतीश उम्र 26 वर्ष रामशरन भारती उम्र 19 वर्ष सभी लोग
कोहरगड्डी पेट्रोल पम्प के पास पहुचे ही थे की कम्बाईन मशीन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सभी सवार लोग सुरक्षित बच गये वही दो लोगो पंकज व सतीश को हल्की चोटे आई है वहा
मौजूद लोगो ने बताया की कम्बाईन मशीन को चला रहे सोनू गौतम को निद्रा महसुस होने की वजह से कम्बाईन अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने तरफ गड्डे में जा गिरा गड्डा होने की वजह से सभी लोग सुरक्षित बच गये अगर गड्डा नही होता तो बडी घटना घट जाती।
Readable and reality news by you sir.
Keep publishing such kinds of news so that pepole can seek every circumstances whatever is being happened..
🎻👍👍