पीएम न्यूज़,अयोध्या। श्रीमान् जिलाधिकारी, अयोध्या श्री अनुज कुमार झा व श्रीमान् एसएसपी श्री आशीष तिवारी महोदय ने अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाकडाउन का लिया जायजा तथा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के दिये निर्देश।
महोदय ने लॉक डाउन का जायजा लेने हेतु आज अयोध्या व फैज़ाबाद नगर क्षेत्र के फतेहगंज, रिडगंज, चौक, रिकाबगंज, गुदड़ी चौराहा, आँख अस्पताल तिराहा व अयोध्या क्षेत्र के टेढ़ी बाजार, कटरा चौकी क्षेत्र, बड़ी छावनी, हनुमानगढ़ी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाक डाउन का जायजा लिया।
सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को लाकडाउन को सख्ती से पालन करने हेतु कहा गया तथा जनपदवासियों से अपील की कि लाकडाउन के दौरान कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टि से अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष का ध्यान रखें। कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें।
बहुत जरुरी होने पर बाहर निकलने पर भी मोटरसाइकिल पर मय हेलमेट एक ही व्यक्ति के सवारी करने तथा चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ एक व्यक्ति को सवारी करने के निर्देश दिए। स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखें। सभी लोग सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें। सफाई पर विशेष ध्यान दें।
सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके प्रसार को रोकने हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन करें। श्रीमान जिलाधिकारी व एसएसपी महोदय ने बैंक चेकिंग के दौरान बैंक मैनेजर को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु एक- एक मीटर की दूरी पर गोला बनाने के सख्त निर्देश दिये तथा सभी को मास्क लगाये रखने को कहा।