गृह मंत्री के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी पड़ी महँगी, आरोपी गिरफ़्तार
विकास पाण्डेय पीएम न्यूज सर्विस बस्ती । जनपद बस्ती पुलिस द्वारा अभियुक्त को एक अदद मोबाइल सैमसंग के साथ गिरफ्तार किया गया जानकारी के मुताबिक एक तरफ देश भारी संकट में महामारी को लेकर चल रहा है वही
अराजक तत्वों ने अपना काम तमाम करने में जुटे हुए हैं मिली खबर के मुताबिक
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज व क्षेत्राधिकारी हर्रैया शिव प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरैया द्वारा थाना हरैया जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0स0 74/ 2020 धारा 188/ 504/ 505(2)
भा0द0स0 में वांछित अभियुक्त (1) रिजवान तनवीर उर्फ रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी लबदहा थाना हर्रैया जनपद बस्ती जोकि मा0 गृह मंत्री भारत सरकार
आमित शाह के विरुद्ध फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था जिसे आज दिनांक:-06/ 04/ 2020 को समय 11:35 बजे लबदहा थाना हर्रैया जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणरिजवान तनवीर उर्फ रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी लबदहा थाना हर्रैया | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम SHO मृत्युञ्जय पाठक थाना हर्रैया जनपद