प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार किया भिसवा ग्राम – नूर आलम
Policemukhbir.Com
(पीएम) संवाददाता
महराजगंज सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भिसवा में ग्राम प्रधान नूर आलम के पहल पर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करते हुए वाई फाई से लैस हुआ । वाई फाई लगवाते समय ग्राम प्रधान नूर आलम ने कहा कि अब गाव के लोगो को शहर नहीं जाना पड़ेगा इंटरनेट से जुड़ी सारि सुबिधाये लोगों गाव में ही मिल सकेंगी
खशरा खतौनी आधार कार्ड पैन कार्ड ये सब सुबिधा गाँव में ही मिलना सम्भव है। साथ ही साथ ग्राम प्रधान नूर आलम ने कहा कि गाँव को ओ डी एफ कराना ही लक्ष्य है और यह तभी सम्भव है जब गाव के लोग सहयोग करेंगे । प्रधान ने लोगों से अपने अपने घरों में शौचालय बनवाने तथा खुले में शौच न करने का अपील किया । इस मौके पर गाँव के ही कुर्बान मुस्ताक समाजसेवी प्रदीप सोनू चिरकुट बिभूति बिनोद छेदी सुरेंद्र यादव अवतार सुदर्शन आदि लोग मौजूद रहे।
बहुत ही सराहनीय प्रयास