जनपदीय पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी भेजा गया जेल

जनपदीय पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी भेजा गया जेल
राजेश शुक्ला
पीएम संवाददाता गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा निर्देशन में अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस में अलग-अलग थाना क्षेत्र से वंचित एवं नफर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थाना चौरीचौरा द्वारा नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार के आरोप में अभियुक्त* संजय निषाद पुत्र भागवत निषाद निवासी रामलखना सिपाही टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 139/19 धारा 363, 366, 376, 323, 506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट ।
2.थाना झंगहा द्वारा महिला उत्पीड़न व आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में अभियुक्त* पिन्टू पुत्र राचन्दर उर्फ राजाराम यादव निवासी करौता थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 306/19 धारा 498ए, 306 भादवि व ¾ डीपी एक्ट ।
3.थाना बड़हलगंज द्वारा हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्त* पंकज मौर्या उर्फ गुड्डू पुत्र गंगा प्रसाद मौर्या देवमन्दपुर थाना घातमपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 316/19 धारा 452, 307, 308, 504, 506 भादवि ।
4.थाना कैम्पियरगंज द्वारा अपहरण के आरोप में अभियुक्तगण* 1. अंशुमान मौर्या पुत्र राम उजागिर निवासी मरहटा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 2. गोपाल मौर्या पुत्र राम उजागिर निवासी मरहटा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरकपुर 3. मनीष वर्मा पुत्र जग्गी लाल निवासी मरवरा थाना मरवरा जनपद ललीतपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता की बरामदगी की गई । *यथा मु0अ0सं0* 305/19 धारा 363, 366 भादवि ।
5.थाना गोला द्वारा अपहरण के आरोप में अभियुक्त* अजय पुत्र इन्दर निषाद निवासी हटवा दूबे का पूरा थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 369/19 धारा 363, 366, 504 भादवि ।
6.जनपदीय पुलिस द्वारा 01 मुकदमे मे 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 सीसी देशी अवैंध कच्ची शराब बरामद किया गया ।
थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 499/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त निगम पुत्र मुलहू निवासी बनगाई थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को 15 सीसी देशी अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
7.जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।