जमीन पर स्टे आदेश होने के बाद भी दुसरा पक्ष कर रहा है विवादित जमीन पर निर्माण
सुनील शर्मा
पीएम संवाददाता रतनपुर महाराजगंज पीडित पक्ष लगा रहा है थाने का चक्कर पीस कमेटी की बैठक मे पीडित व्यक्ति ने क्षेत्राधिकारी नौतनवां से किया था शिकायत सी ओ के फटकार के बाद निर्माण कर रहे व्यक्ति को पकडकर थाने ले आई परसामलिक पुलिस
बताते चले की थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुठहवा निवासी पारसनाथ व पूर्णमासी रामकेवल रामप्रसाद रामवृक्ष ओरी आदि के बीच जमीन का मामला चल रहा है काफी दिनो से दोनों पक्षो ने एक दुसरे की जमीन पर स्टे कर दिये है लेकिन दूसरा पक्ष अपने रुपये पैसे के बल पर स्थानीय पुलिस के मिली भगत से विवादित जमीन पर मौका मिलते ही निर्माण कर रहा है जिसकी सुचना पीडित पारसनाथ ने परसामलिक थाने पर क ई बार कर चुका है शिकायत लेकिन पारसनाथ को सिर्फ मिला आज तक स्थानीय पुलिस का आश्वासन थाने से नही हुई कोई कार्यवाही 29/8/19 को थाने पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे क्षेत्राधिकारी के आने की सूचना पर पारसनाथ पहुंचा परसामलिक थाने जहां पीस कमेटी की बैठक संम्पन्न होने के बाद पारसनाथ ने अपनी समस्या को क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव को कराया अवगत पारसनाथ ने बताया की मै पिछले एक माह से थाने का चक्कर लगा रहा हू वही दुसरे पक्ष के लोग दंबगई के बल पर विवादित जमीन पर कर रहे है निर्माण मना करने पर गाली गुफता दे कर देते है जान से मारने की धमकी थाने से नही हो रहा है कोई कार्यवाही सीओ ने मामले को संज्ञान मे लेते हुवे थानेदार से पूछे की अब तक इस मामले आप ने कौन सी कार्यवाही किया संन्तोषजनक जवाब नही मिलने पर सीओ ने थानेदार को लगाया फटकार और थानेदार को दिये आदेश की तत्काल दुसरे पक्ष के लोगो को पकडकर लाओ थाने और दर्ज करो मुकदमा सीओ के आदेश के बाद पुलिस ने दोनो पक्षो के लोगो को थाने लाकर शान्ती भंग की धारा मे मुकदमा दर्ज कर किया पाबंद वही सीओ के पहल के बाद दुसरे पक्ष ने बंन्द किया हो रहे निर्माण को
इस संन्दर्भ मे क्षेत्रधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव ने बताया की मामला जमीनी विवाद का है दोनो एक दुसरे पर स्टे किये है लेकिन दुसरा पक्ष देर सबेर मौका मिलते ही निर्माण कर रहा था थाने की कुछ कमी के कारण पूरा मामला संज्ञान मे है जो लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कडी कार्यवाही किया जायेगा