FLASHSIDDHARTHNAGARउत्तर प्रदेशदुनिया
बाइक सवार युवक फिसलकर गढ्डे में गिरा, चोटिल

बाइक सवार युवक फिसलकर गढ्डे में गिरा, चोटिल
उपचार हेतु पहुचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ के झरूवा-जुगडीहवा मोड़ के समीप बीते रविवार को बाइक सवार युवक बाइक से फिसलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह से चोटहिल हो गया। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। आनन-फानन मेंं उपचार हेतु घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को ग्राम मानपुर थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर निवासी 38 वर्षीय टिडडू चौधरी पुत्र रामदेव चौधरी शोहरतगढ़ कस्बे से अपने घर जा रहा था, कि अचानक शोहरतगढ़ बढ़नी मार्ग पर झरुवा-जुगडीहवा मोड़ के बीच बाइक फिसलने से दुर्घटना घट गयी। बाइक दुर्घटना के दौरान जुगडीहवा मोड़ पर खड़े ग्रामीणों ने दौड़कर घायल युवक को उठाया। खराब नेटवर्क के कारण ग्रामीणों द्वारा फोन करने पर न तो डायल 100 पर लगा और न ही 108 पर। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक टेम्पोंं को रोकना चाहा, किन्तु वह नहीं रुका। इसीबीच दों युवकों ने अपने निजी वाहन से बिना बिलम्ब किये घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पहुँचाया, जहाँ अधीक्षक पीके वर्मा ने उनका प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक की बायें कंधे की हँसुली टूटने की संभावना है। एक्स-रे में रिपोर्ट क्लियर हो पाएगी।