17 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
17 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीएम संवाददाता रतनपुर महराजगंज। थाना परसामलिक क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो घर से बाहर शौच के लिये निकली थी साथ ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी लड़का फिलहाल फरार है। सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसे धमकी दी गई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले के बारे में जब नाबालिक बच्ची ने आप बीतीे अपने पिता को बताया तो पिता ने तुरंत घटना की जानकारी थाने पर दिया वही आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में नाबालिक लड़की के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी सुबह गांव के शिवान में शौच के लिए गई थी उसी दौरान मौका देखकर गांव के ही मनचले युवक राहुल ने लड़की से छेड़खानी शुरू कर दिया जब लड़की ने इसका विरोध किया तो लड़का गाली गलौज करने लगा। साथ ही लड़की को गाली देते हुए भाग निकला। मामले में लड़की की पिता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है