समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने रविवार को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में ही भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। बोले, शाहबाद वालों, उत्तर प्रदेश वालों तुम्हें पहचानने में 17 साल लग गए। हमनें तो 17 दिन में ही पहचान लिया था कि खाकी नेकर पहनती हैं। शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। जिलाधिकारी ने वीडियो अवलोकन टीम से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।