Policemukhbir.Com
(पीएम) संवाददाता सिद्धार्थनगर। जनपद के प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने जिला अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल की अगुवाई में जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर, संबोधित अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर को इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी जवानों को विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में पूर्व में आए शासनादेश के आधार पर ड्यूटी लगाई जाए, जिससे इन जवानों को रोजगार मुहैया हो सके और इनके परिवार का भरण- पोषण हो पाए।
इस कार्यक्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के सैकड़ों पीआरडी जवान उपस्थित रहे और राम कुमार जयसवाल की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया। वहीं संबंधित प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ज्ञापन लिया गया और आश्वासन दिया गया कि हम अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए ज्ञापन पहुंचाएंगे और
अधिकारी द्वारा अपना निर्णय लिया जाएगा। जैसा होगा, आप सबको न्याय मिलेगा। ज्ञापन सौंपने वाले जवान शिवकुमार, नर्वदेश्वर, गुड़िया, लक्ष्मी, गीता तथा तमाम प्रांतीय रक्षक दल के जवान मौजूद रहे।