Policemukhbir.Com
(पीएम) संवाददाता/सिद्धार्थनगर। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर दिनांक 18.11.2018 को थाना क्षेत्र बांसी पर प्रभारी निरीक्षक बांसी द्वारा मुखबीर की सूचना पर एसडीएम बांसी के साथ खाद के गोदाम व दुकान पर छापा मारा गया। खाद बेचने व भण्डारण के सम्बन्ध में (1) रामकिशुन पुत्र तुलमन (2) अंगद पुत्र शिवसहाय को हिरासत में लिया गया है,
शोहरतअली व गौहर अली की बस्ती रोड पर स्थित गोदाम को व धानी रोड पर रामकिशुन की खाद की दुकान तथा गौहर में स्थित अंगद की दुकान को उपजिलाधिकारी बांसी द्वारा सील किया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही जिला कृषि अधिकारी द्वारा की जायेगी। पुलिस की टीम में मौजूद प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर,
निरीक्षक अरविन्द कुमार कोरी थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 अजय सिंह थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 विश्व मोहन राय थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर, हे0का0 रमाकान्त यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर, का0 कैलाश नाथ यादव थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर रहे।