एसपी ने किया निरीक्षण, पुलिस ने गैर जनपद से आ रहे लोगों का किया सघन जांच

आत्मा सिंह
पीएम न्यूज सर्विस घुघली महाराजगंज । जनपद में शांति सुरक्षा कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपने दल बल के साथ घुघली थाना क्षेत्र के पड़ोसी जनपद कुशीनगर सीमा पर सघन जांच किया गया । इस दौरान आने जाने वाले लोगों को रोककर तलाशी ली गई ।

बता दें कि जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित घुघली थाना क्षेत्र के घुघली से इंदरपुर मार्ग पर जो कुशीनगर जनपद से जुड़ने के रास्ते पर एसपी महाराजगंज पहुंच कर आसपास के जिलों से आने वाले लोगों का सघन जांच किया गया ।
उन्होंने बताया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए आसपास के जनपदों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखा जाए की उनके द्वारा जनपद में आकर माहौल को बिगड़ने में सफल ना हो पुलिस अधीक्षक का काफिला जिले से निकलकर शिकारपुर घुघली होते हुए इंदरपुर के तरफ निकला जो बारी गांव के पहले ही गाड़ी रुक गई और पगडंडी रास्तों से कुशीनगर जनपद से होकर आने वाले राहगीरों का सघन तलाशी लिया गया।
इस मौके पर क्षेत्र के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह सहित घुघली पुलिस तैनात रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना घुघली के कुशीनगर बार्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। तथा गैर जनपदों से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग के लिए उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।