10000 से ऊपर बिजली बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन
समय से जमा करें बिजली का बिल नहीं तो होगी कार्यवाही
विष्णु सिंह
पीएम न्यूज सर्विस चौमुखा महाराजगंज। ब्लॉक क्षेत्र घुघली के विद्युत उपकेंद्र चामुखा मैं 10000 से ऊपर बकायेदारों की जांच करा कर विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया है ।
बताते चलें कि विद्युत उप केंद्र जो मुखिया के अंतर्गत ग्रामसभा हरकी में ₹10000 से अधिक बड़े बकायेदारों की जांच करा कर उनका कनेक्शन काट दिया गया है साथ ही मौके पर पहुंचे बिजली जेई ने सभी उपभोक्ताओं को यह सलाह दी है की समय से बिजली बिल का भुगतान करें जिससे बिजली की सप्लाई कराई जा सके।
इसे भी देखें ,डीएम ने किया उद्यान विभाग की आलू प्रक्षेत्र विजयपुर फार्म का निरीक्षण
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करते समय जो भी पकड़ा जाएगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली के बकाया दार समय से बिल जमा करें नहीं तो धीरे धीरे बढ़ता जाएगा जो आगे चलकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने निर्देश दिया की समय से बिजली का बिल जमा कर दें इस मौके पर चौमुखा बिजली उपकेंद्र के जेई ननकू प्रसाद वर्मा के साथ उपेन्द्र से आए बिजली कर्मचारी और ग्रामीण उपभोक्ता मौजूद ररहे।
इसको भी देखें ,एसडीएम ने कसा तस्करी पर नकेल ,सीमा पर 800 लीटर डिजल पेट्रोल सयुंक्त टीम ने किया बरामद
इस मौके पर 23 उपभोक्ताओं का विद्युत काटा गया जिनके पास ₹10000 से अधिक बकाया था उन्हें निर्देशित किया गया है कि समय से बिजली का भुगतान कर दें नहीं तो उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी