Home
FLASH एसडीएम ने कसा तस्करी पर नकेल ,सीमा पर 800 लीटर डिजल पेट्रोल...
एसडीएम ने कसा तस्करी पर नकेल ,सीमा पर 800 लीटर डिजल पेट्रोल सयुंक्त टीम ने किया बरामद
सुनील शर्मा
पीएम न्यूज़ सर्विस रतनपुर महाराजगंज । नौतनवां एसडीएम सीमावर्ती क्षेत्र मे हो रही सभी गलत कार्यों पर नकेल लगाने की हर संभव कर रहे है हर रोज कोशिश सीमावर्ती क्षेत्र मे गलत कार्य कर रहे। जिससे तस्करों में हड़कंप मच गई है।
बताते चले की सीमावर्ती क्षेत्र मे हो रही सभी गलत कार्यों पर अंकुश लगाने की हर संभव प्रयास रात दिन एसडीएम कर रहे है। वही तहसील क्षेत्र मे जितने भी अवैध कार्य चल रहे है। जैसे नशीली दवा अवैध मेडिकल स्टोर हास्पिटल सहित सभी तस्करियो पर आय दिन कार्यवाही करने मे जुटे हुए है। जो अन्य जिम्मेदार विभागों को आईना दिखाने का कार्य कर रहे। जो काम पुलिस सहित अन्य सम्बंधित विभाग को करना चहिये वह एसडीएम साहब स्वयं कर रहे है।

सभी विभाग के जिम्मेदारो को एसडीएम के कार्यों से अपने अधिकारों और कर्तव्यों की सीख लेना चहिये। और इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करना चहिये।