पनियरा में सपा नेता डॉ0 कृष्ण भान सिंह ने कई ग्राम सभाओं में किया जनसम्पर्क
अबुल हसन
पीएम न्यूज़ सर्विस सोहरौना महाराजगंज। आने वाले चुनाव के पूर्व नेताओं का जनसंपर्क चालू हो गया है अपने-अपने विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में अपने परचम को लहराने के लिए समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता डॉo कृष्ण भान सिंह उर्फ किसान सिंह सैंथवार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को पनियरा विधान सभा क्षेत्र 319 में कई ग्राम सभाओ में किया जन सम्पर्क किया l उनके साथ काफी जन सैलाब भी मौजूद रहा।
इसे भी देखें ,अब ग्रामीण क्षेत्रों में समूह की महिलाएं जमा करेंगी बिजली का बिल
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पनियरा के ग्राम सभा बेलवा तिवारी में क्रिकेट उद्घाटन भी किया और ग्राम सभा बड़हरा फार्म, खानपुर, जखीरा, पकड़ियार बिशुनपुर, चमुखा,धर्मपुर, छपिया, सिसवा मुंशी, पकड़ी दीक्षित, परतावल आदि गांवो में जाकर जनसंपर्क भी किया l
इस दौरान साथ में युवा नेता एजाज खान, मदन सिंह, श्री रंजीत यादव, श्री पंकज शाही, श्री सत्येंद्र सिंह, बीनू सिंह, अमरजीत सिंह,संतोष सिंह, श्री मोहन यादव, श्री रामध्यान मल, उपेंद्र यादव, , अल्ताफ हुसैन मैनुद्दीन खान, भोलू, पिंटू तिवारी, छोटू सिंह, बबलू यादव आदि रहे।
इसे भी देखें,बी आर सी घुघली पर आन लाइन शिक्षण प्रशिक्षण जागरूकता अभियान का आयोजन