Home
FLASH फर्जीवाड़ा करके सस्ते दर पर खरीदे गये धान को सरकारी क्रय केन्द्र...
फर्जीवाड़ा करके सस्ते दर पर खरीदे गये धान को सरकारी क्रय केन्द्र पर बेचने वाले मां दुर्गा ट्रेडर्स का भण्डा फूटा, चार गिरफ्तार
राइस मिल संचालक निकला सरगना, बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक, आधार कार्ड, क्रय पंजिका की छाया प्रति, धान क्रय रसीद
पीएम न्यूज सर्विस महराजगंज। शिकारपुर स्थित मां दुर्गा ट्रेडर्स एवं बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से फर्जीवाड़ा करने वालों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में सिम कार्ड, निर्वाचन कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, क्रय पंजिका की छाया प्रति, धान क्रय रसीद, सदा स्टैम्प आदि बरामद किया है।

कोतवाल ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि १७ फरवरी को कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल, स्वाट टीम द्वारा शिकारपुर तिराहे पर ३ बजे जनता के लोगों को पैसों का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंकों में एकाउण्ट खुलवाकर तथा कूटरचित दस्तावेज व डिजिटल सिग्रेचर पेनड्राइव व आधार कार्ड की सहायता से भारी संख्या में धन उगाही करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य भालेन्दु चतुर्वेदी को अपराध से संबंधित अवैध रूपया ६ लाख बानबे हजार ५०० रूपया नगद व अपराध में प्रयुक्त २४३ सिम कार्ड जियो कम्पनी के भारी मात्रा में बराद हुआ था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर भालेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि हमारा सरगना शम्भू कुमार गुप्ता जनता को पैसों का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंक में एकाउण्ट खुलवाकर तथा कूटरचित दस्तावेज व डिजिटल सिग्रेचर पेन ड्राइव व आधार कार्ड की सहायता से भारी मात्रा में धन उगाही करने वाला है।
शिकारपुर में मां दुर्गा टे्रडर्स एवं बिल्डिंग मैटेरियल नाम से फर्जीवाड़ा करता है। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी भोलेन्दु चतुर्वेदी पुत्र स्व. धर्मराज निवासी करमहा टोला घोठही, भागवत प्रसाद पुत्र विभूति निवासी ग्राम बल्लोखास, ब्यास मुनि पुत्र प्रेमलाल निवासी पडऱी खुर्द, शत्रुध्र पाठक पुत्र सुदामा पाठक निवासी बरवा विद्यापति के खिलाफ मु. अ. सं. ९१/२०२१ धारा ४१९, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, १२० बी भादवि व ६६ आईटी एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
यह हुआ बरामद
२ लैपटाप, प्रिंटर दो, स्कैनर एक, नगर सहकारी बैंक के विभिन्न शाखाओं व यूनियन बैंक के शाखा फरेन्दा, महराजगंज का चेकबुक ३०५, सिंगल चेक ३९७ जिसमें कुल १ करोड़ १९ लाख ९३ हजार ४०० रूपये के २३२ चेक भरे हुये, डिजिटल सिग्रेचर पेन ड्राइव ३७, जियो वाईफाई १, मुहर ८७, सिम कार्ड जियो कम्पनी २४३, आम जनता के फोटो ६३८, आधार कार्ड ३ मूल ६५१ छाया प्रति कुल ६५४, प्लास्टिक का झोला मय चालान व दस्तावेज सहित १९, मोनोग्राम १३८० बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल परमाशंकर यादव, निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक शशांक शेखर राय स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक जयनरायन यादव, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, रमेश चन्द्र, कांस्टेबल राजीव कुमार यादव, सुशील कुमार, महिला कांस्टेबल ज्योत्सना त्रिपाठी, गुंजन यादव, हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार मल्ल, आलोक पाण्डेय, रामभरोसे यादव, गिरजाशंकर यादव शामिल रहे।