Home
FLASH मिठौरा गांव की चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनसमस्याएं
मिठौरा गांव की चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनसमस्याएं
अबुल हसन
पीएम न्यूज़ सर्विस महराजगंज । सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिठौरा में आज पुलिस अधीक्षक की चौपाल में ग्रामीणों ने गांव की समस्यायों से अवगत कराया । ग्राम प्रधान शम्भू यादव ने 2015 के पंचायत चुनाव के समय हुए विवाद से अवगत कराया।
इस पर पुलिस अधीक्षक प्रदीपकुमार ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सदर कोतवाल अखिलेश सिंह को निर्देशित किया। साथ ही साथ उन्होंने गांव के आपराधिक मामलों की जानकारी ली। नयी समस्यायों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी मांगी जिससे उनका त्वरित निदान हो सके।
आगे उन्होंने कहा कि शस्त्रधारक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज करायें। चुनाव के समय में किसी तरह का बवाल नहीं होना चाहिए सभी लोग सामाजिक सामंजस्य स्थापित कर चुनाव लड़ें। यदि किसी ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
उन्होंने बताया कि गांव में छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर सबसे पहले आपसे प्रेम भाव के जरिए ही मामले का खुलासा होता करा लिया जाए तो अच्छा होगा मामला नो निपट सके इस दौरान ही स्थानीय प्रशासनिक कार्यालय पर पहुंचकर मामले का निपटारा हो
उन्होंने कहा कि आपके हर समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस तत्पर है किसी भी परिस्थिति में जब भी हमारी पुलिस की आवश्यकता पड़े आप हमें दूरभाष के जरिए से सूचना दें जिस पर समय से पहुंचकर मामले का निपटारा कराया जा सके
इस अवसर पर कोतवाल अखिलेश सिंह सर्वेष सिंह चौकी प्रभारी रितेश राय ग्राम प्रधान शम्भू यादव पूर्व प्रधान मैनुद्दीन जितेंद्र, रामजग, धर्मेन्द्र यादव, रामकिशुन , रामनिवास, ब्रम्हानन्द , ब्रजेश पटेल,रामललित, रामसनेही, जोगिंदर यादव, शिवमोहन आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे