निधि समर्पण अभियान के तहत घुघली के हनुमान मंदिर पर सदर विधायक ने काटी राम मंदिर निर्माण के लिए रसीद
सोनू मोदनवाल
( pm news service ) जनपद महाराजगंज की नगर पंचायत घुघुली स्थित हनुमान मंदिर पर सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने निधि समर्पण अभियान के के तहत चलाए जा रहे अभियान में भागीदारी बंद कर राम मंदिर निर्माण के लिए रसीद काटकर सहयोग प्रदान किया ।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान के तहत आज घुघली नगर के डी ए वी चौराहे पर हनुमान मंदिर से सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने राम मंदिर निर्माण निधि की रसीद काटी।
इस अवसर पर ने निधि समर्पण अभियान के तहत 5 हजार 101 रुपए का चेक देकर महा अभियान की शुरुआत की। विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू जी ने ₹2501 ₹ दो हजार पांच सौ एक रूपए ,,राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि देकर नगर घुघली में शुरुआत की,
इस दौरान सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने बताया कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है । भव्य राम मंदिर निर्माण में सबकी भागीदारी हो सके, इसी को लेकर महा अभियान शुरुआत हुई है।
इसके लिये जगह-जगह कार्यालय खोले जा चुके हैं। इसी कार्यालय से कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जाएंगे और राममंदिर निर्माण के लिये समर्पण निधि का मांग करेंगे।राम मंदिर निर्माण सहयोग के लिए नगर के सभी वार्डों में वार्ड प्रमुख बनाकर 5-5 की संख्या में टोलियां बनाकर निकलेंगे।
उन्होंने बताया कि राममंदिर निर्माण में सहयोग के उद्देश्य से 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। राम मंदिर निर्माण के सभी रामभक्त आसानी से अपना सहयोग कर सके इसके लिये विशेष व्यवस्था बनाई गई है।
उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये 10 रुपए, 100 रुपए व 1000 रुपए के कूपन उपलब्ध है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू, राकेश जायसवाल, महंत बालक दास, गुड्डू सिंह
सुरेश जायसवाल मन्नू जायसवाल, अनिल जायसवाल,, आकाश गुप्ता, आकाश विश्वकर्मा, मान सिंह , शंभू कनौजिया विनय राजभर, अरविंद कश्यप,संजय जायसवाल वीरू राय के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।