राजेश शुक्ला, प्रबंध संपादक
पीएम न्यूज़, संतकबीरनगर।
01 राशि गोवंशीय पशु व 03 अदद अवैध चाकू के साथ 03 गोतस्कर गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा एक राशि गोवंशीय पशु व 03 अदद अवैध चाकू के साथ 03 अभियुक्त नाम पता 1- अफजाल पुत्र शमसुल हक निवासी चोरहा 2- जमालुद्दीन पुत्र मुस्तकीम 3- अकबाल उर्फ बाले पुत्र पुद्दन निवासीगण पिपरा डोंमन थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को क्रूरतापूर्वक वध हेतु 01 राशि गोवंशीय पशु को ले जाते समय पिपरा डोमन से गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 126/20 धारा 3/5(A)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा बरामद 03 अदद अवैध चाकू के सम्बन्ध में क्रमश मु0अ0सं0 127//20, 128/20 व 129/20 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम– प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री श्रीप्रकाश यादव मय हमराह।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 30 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 14 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 08 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2548 ने घायल को पहुचाया अस्पताल –पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 11116 से कालर ने मार्ग दुर्घटना होने के सम्बन्ध में सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 06 मिनट में मौके पर पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी वाहन से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को प्रभारी चौकी कांटे को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायल की जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी।
पीआरवी स्टाफ– आरक्षी मनोज यादव, आरक्षी संघरतन, आ0चा0 संदीप कुमार।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 25 वाहनो से 26200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
आज दिनांक 19-05-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 25 वाहनो से 26200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।