राजेश शुक्ला, प्रबंध संपादक
पीएम न्यूज़, सन्तकबीरनगर। थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 125/20 धारा 323/504/506/452 भा0द0वि0 में वाँछित अभियुक्त आजम पुत्र वकील अहमद निवासी तिघरा मीर थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 16.05.2020 को वादी के घर में घुसकर मारपीट की थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दिनांक 16.05.2020 को थाना दुधारा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें आज दिनांक 18.05.2020 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
अन्तर्राज्जीय अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा हरियाणा निर्मित अवैध शराब की तस्करी करने के आदतन अन्तर्राज्जीय अवैध शराब तस्कर नाम पता 1- कुलवीर जाट पुत्र नाहर सिंह निवासी रोहना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत 2 – प्रदीप जाट पुत्र राजेन्द्र जाट निवासी दीपालपुर थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 295/20 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास-
कुलवीर जाट पुत्र नाहर सिंह का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 585/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60 / 63 / 72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकतबीरनगर ।
2- मु0अ0सं0 586/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकतबीरनगर ।
प्रदीप जाट पुत्र राजेन्द्र जाट का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 585/19 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60 / 63 / 72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकतबीरनगर ।
2- मु0अ0सं0 587/19 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकतबीरनगर ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 16 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
•थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1484 द्वारा दो पक्षों में हो रहे विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 17274 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने के संबंध मे सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 07 मिनट मे मौके पर पहुचकर मारपीट में घायल हुए व्यक्तियों को जरिये एम्बुलेंस 108 प्रा0स्व0केन्द्र मलौली भेजवाया गया तथा कालर को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा भेजा गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर तत्काल पहुचकर मारपीट में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी।
पीआरवी स्टाफ– मु0 आरक्षी जगदीश शरण, आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद, आ0चा0 राजीव सोनकर।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 40 वाहनो से 27300 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 40 वाहनो से 27300 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।