राजेश शुक्ला, प्रबंध संपादक
पीएम न्यूज़, मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार तथा 33 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-
1- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरेन्द्र सिंह मय हमराह हे0का0 तौकिर खां, का0 फिरोज आलम गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 के वांछित अभियुक्त समसूदीन पुत्र हबीबुल्लाह निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार मीरजापुर को आज दिनांक 13.05.2020 समय 06.00 बजे सक्तेशगढ़ तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
2- जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 33 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. राजेन्द्र सोनकर पुत्र चुन्नीलाल सोनकर निवासी ककरहवां का पोखरा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. शाहबलाल पुत्र कमला शंकर निवासी कठवइया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2. राजू पुत्र कमला शंकर निवासी कठवइया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
3. कान्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी कठवइया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
4. संदीप पुत्र कान्ताप्रसाद निवासी कठवइया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
थाना कछवां पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. रामचन्द्र पुत्र रामबदन निवासी पाण्डेयपुर कस्बा थाना कछवां मीरजापुर ।
2. सुजीत पुत्र रामचन्द्र निवासी पाण्डेयपुर कस्बा थाना कछवां मीरजापुर ।
3. सुनील पुत्र रामजियावन निवासी पाण्डेयपुर कस्बा थाना कछवां मीरजापुर ।
4. बाबूलाल पुत्र स्व0 झब्बू निवासी पाण्डेयपुर कस्बा थाना कछवां मीरजापुर ।
5. प्रमोद पुत्र बाबूलाल निवासी पाण्डेयपुर कस्बा थाना कछवां मीरजापुर ।
थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. अशोककली पत्नी धर्मराज निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर ।
2. बलवन्ती पत्नी मिश्रीलाल निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर ।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. बृजेश पुत्र रामअधार निवासी चोरगरवां थाना चुनार मीरजापुर ।
2. सुरेश पुत्र रामअधार निवासी चोरगरवां थाना चुनार मीरजापुर ।
3. जवाहर अली पुत्र अशलम निवासी मुंशी टोला थाना चुनार मीरजापुर ।
4. बुद्धू पुत्र रामलखन निवासी तेन्दुआ कला थाना चुनार मीरजापुर ।
5. सुभाष पुत्र बुद्धिराम निवासी तेन्दुआ कला थाना चुनार मीरजापुर ।
6. तिलक पुत्र रामलखन निवासी तेन्दुआ कला थाना चुनार मीरजापुर ।
7. सुद्धू पुत्र रामलखन निवासी तेन्दुआ कला थाना चुनार मीरजापुर ।
8. अजय पुत्र तिलक निवासी तेन्दुआ कला थाना चुनार मीरजापुर ।
9. बुद्धिराम पुत्र स्व0 भग्गू राम निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
10. किशोर प्रसाद पुत्र स्व0 भग्गू राम निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
11. राजेश पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर ।
12. चन्दू पुत्र राजेन्द्र निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर ।
थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. संजय बियार पुत्र स्व0 गोडे निवासी गौरी थाना जमालपुर मीरजापुर ।
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. सोनी पुत्र लाली साहनी निवासी मल्लाही टोला थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. मोहित पुत्र लालजी निवासी मल्लाही टोला थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3. परवेज पुत्र हकीम निवासी मल्लाही टोला थाना अहरौरा मीरजापुर ।
4. इरशाद पुत्र जमील निवासी मल्लाही टोला थाना अहरौरा मीरजापुर ।
5. शीबू पुत्र बाले कुरैशी निवासी मल्लाही टोला थाना अहरौरा मीरजापुर ।
6. आलमगिर पुत्र छेदी निवासी मल्लाही टोला थाना अहरौरा मीरजापुर ।
थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. विनोद पुत्र श्रीनाथ निवासी देवरीकलां थाना मड़िहान मीरजापुर ।
2. सुनील कुमार पुत्र बब्बूलाल निवासी देवरीकलां थाना मड़िहान मीरजापुर ।