राजेश शुक्ला, प्रबंध संपादक
पीएम न्यूज़, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर द्वारा अवगत कराया गया कि शातिर अभियुक्तों 01.संदीप निषाद पुत्र मेाहन निषाद सा0 छितही बाजार थाना रूद्रपुर, देवरिया, 02.दुर्गेश निषाद पुत्र छोटेलाल सा0 उपरोक्त, 03.संतोष निषाद पुत्र फिरंगी सा0 बेलकुण्डा थाना रूद्रपुर, देवरिया का एक संगठित गिरोह है। ये सभी अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु लूट जैसे अपराध कारित करते हैं, जो भा0दं0सं0 के अध्याय 16, 17 तथा 22 में वर्णित दण्डनीय अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी हैं, गिरोह बनाकर अपराध कारित कर धन अर्जित करना तथा सदस्यांे को वितरित कर जीविकोपार्जन चलाना इनका पेशा है। इनके भय से समाज में कोई भी व्यक्ति एफ0आई0आर0 दर्ज कराने, गवाही देने से डरता है, इनका समाज में आतंक व्याप्त है। इस सम्बन्ध में थाना रूद्रपुर में अपराध धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।