राजेश शुक्ला, प्रबंध संपादक
पीएम न्यूज़, देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन देवरिया में डायल 112 जनपद देवरिया में नियुक्त 178 पुलिस कर्मियों के साथ मासिक सम्मेलन किया गया, जिसके क्रम में वहाॅ उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्यायें पूॅछी गयी, जहाॅ किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कहा गया कि इस परिस्थिति में हमें सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी ईमानदारी एवं पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ करना है।
डायल 112 पर लोगों द्वारा शिकायतें की जाती हैं कि कोई बीमार है दवा नहीं मिल रही तथा कहीं पर कई लोग कुछ दिनों से भूखें है तो ऐसी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहॅुच कर यथासम्भव उनकी मदद की जाये। इसके अतिरिक्त यदि कोई एम्बुलेन्स ड्यूटी के दौरान मिलता है तो पूछ-ताछ में उचित दूरी बनाये रखेंगे तथा कोई शव वाहन मिलने पर आवश्यकतानुसार पीपीई किट थाने से प्राप्त कर कार्यवाही कर सकते हैं।
उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लूकोज, तथा वाहनों को सैनेटाइज करने हेतु उपलब्ध कराये गये सोडियम हाइपो क्लोराइड, वाहन धुलाई हेतु ब्लीचिंग पाउडर तथा डिटर्जेन्ट पाउडर एवं गर्म पानी पीने हेतु बोतल के प्रयोग हेतु बताया गया।
यह भी कहा गया कि प्रत्येक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी एक ही दिन पहने एवं ड्यूटी के पश्चात उसे अच्छे से धुल दें तथा अगले दिवस दूसरी साफ-सुथरी वर्दी पहने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। तत्पश्चात उनके इवेंट पर पहॅुचने के रिस्पांस टाईम में और कमी लाये जाने हेतु उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को ज्ञछ.95 मास्क, कार सेनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश वितरित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक डायल 112 विजय सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।