राजेश शुक्ला, प्रबंध संपादक
पीएम न्यूज़, बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29-04-2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा दो नफर अभि. 1.वीरेश पुत्र चित्रसिंह 2 हरवेंद्र पुत्र युद्ध पाल निवासीगण ग्राम गिधोल थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को मय 1-1 पिपिया में 10-10 ली0 कच्ची शराव के साथ गिधोल सरकारी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/2020 तथा मु0अ0सं0 115/2020 धारा -60 EX. Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की गयी।