Home
FLASH छेडखानी से तंग आकर अविवाहित ने फाँसी लगाकर दी जान
घर से भागकर बम्बई जाने के लिए बार बार बना रहा था दबाव
Policemukhbir.Com
(पीएम) संवाददाता /महराजगंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत परसा
सुमाली टोला बसन्तपुर में गुरुवार सुबह 10 बजे भोरई साहनी की 19 वर्षीय पुत्री कुमारी सविता ने पड़ोस के एक युवक की छेडखानी से तंग आकर गाँव से पश्चिम सीवान में जाकर अपने खेत के आम के पेड़ में अपने दुपट्टे से ही जान दे दिया
। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सोनौली कोतवाल आनन्द कुमार गुप्ता व सी ओ नौतनवा डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने
शव को नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की माँ भगवानी ने दिया पुलिस को ब्यान— युवती की माँ ने रो रो कर पुलिस को ब्यान दिया की चार माह से गाँव का ही युवक श्रवण साहनी हमारी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता रहा। हम लोग उसके घर शिकायत करके तंग आ गए थे। लेकिन उसके घर वाले अपने लड़के को नहीं डाटते थे। लोक लाज के डर से हम लोग पुलिस का सहारा नहीं लिए। फाँसी लगाने से पहले मेरी पुत्री ने कहा आज सुबह 4 बजे श्रवण मेरे घर आकर मेरा हाथ पकड़कर बम्बई भागकर जाने के लिए दबाव बना रहा था। मैं उससे तंग आ गयी हूँ अब मैं अपनी जान दे दूंगी।

छेडखानी करने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल-
मृतका की माँ भगवानी के ब्यान व तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेडखानी करने वाले युवक श्रवण साहनी पुत्र पंचम साहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली
इस सम्बन्ध में सोनौली कोतवाल आनन्द कुमार गुप्ता का कहना है कि मृतका की माँ की तहरीर पर छेडखानी करने वाले युवक पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।