माता प्रसाद पाण्डेय संवाददाता मखौड़ा धाम बस्ती
बच्चों से की अपील , घर पर रहे स्वस्थ्य रहें ,बरतें सावधानी
पीएम न्यूज सर्विस मखौड़ा धाम बस्ती । परशुरामपुर विकास क्षेत्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर की प्रधानाचार्य गीता सिंह शिक्षक अभिभावक संघ की ओर से बच्चों एवं अभिभावकों से अपील की है कि शिक्षक व माता – पिता से बड़ा कोई बच्चों का शुभचिंतक नहीं हो सकता है ।
आज कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भारी संकट से जूझ रहा है । सरकार के निर्देश पर लाॅकडाउन ही इसकी दवाई है । महामारी के चलते आम जनमानस काफी आहत है जिसके लिए देश के
प्रधानमंत्री पूरे मनोयोग से जनता से अपील करने में जूटे हैं । मालूम है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश लड़ रहा है । जिस क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी का आह्वान किया गया है और
सबसे सहयोग मांगा गया । उनका कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने अपने घरों में ,
हॉस्टल में अथवा जहां भी हैं वहीं रहें । ट्रेन , बस , हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों व साधनों से यात्रा न करें । यह साधन संक्रमण के केंद्र हो सकते हैं । इनसे बचें और अपने घरों में रहकर बस जहां है जैसे हैं वहीं रहकर सुरक्षित रहें और देश की लड़ाई में सहयोग करें।

माता प्रसाद पाण्डेय संवाददाता मखौड़ा धाम बस्ती