थाना फरधान पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 10 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। कुल 67230/- रु० नकद, 10 अदद मोबाइल व 03 मोटरसाइकिल बरामद की गयी
जयप्रकाश तिवारी पीएम न्यूज गोरखपुर
पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जनपद में लाँकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने व रोकथाम अपराध व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना फरधान पुलिस द्वारा 04 अप्रैल 2020 को ताश के 52 पत्तो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 10 अभियुक्तों
1. जसवन्त पुत्र स्व0 रामसहाय वर्मा नि0 पकरिया थाना फरधान जनपद खीरी
2. जमाल उर्फ गुड्डु पुत्र अच्छन नि0 मोहल्ला बाजार कस्बा व थाना खीरी जनपद खीरी
3. प्रमोद कुमार मिश्रा पुत्र रामचन्द्र मिश्रा नि0 मो0 बरखेरवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
4. सन्दीप गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीपाल नि0 देवरिया मऊ दाउदपुर थाना फरधान जनपद खीरी
5. गोऱीशंकर पुत्र भोले नि0 लकेशर थान फरधान जनपद खीरी
6. मो0 शफी पुत्र खलील अहमद मो0 बाजार नि0 कस्बा व थाना खीरी जनपद खीरी
7. सतीश पुत्र बेचेलाल नि0 लकेशर थाना फरधान जनपद खीरी
8. शिवप्रसाद पुत्र पुत्तुलाल वर्मा नि0 गुमचीनी थाना फरधान जनपद खीरी
9. अर्जुनलाल पुत्र रामाधार नि0 लकेशर थाना फरधान जनपद खीरी
10. ताज मोहम्मद पुत्र सखावत नि0 चन्द्रपुरा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
को ग्राम लकेशर के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मालफड़ 50500/- रु0 जामा तलाशी 16730/- रु0 (कुल 67230/- रुपये नकद), 10 अदद मोबाइल व 03 अदद मोटरसाइकिल व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना फरधान पर मु0अ0सं0 135/2020 धारा 13G Act. व 188 भादवि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1. ताश के 52 पत्ते
2. 50500 रु0 मालफड़
3. 16730 रु0 जामा तलाशी
4. 10 अदद मोबाइल
5. 03 अदद मोटरसाइकिल