राजेश शुक्ला, प्रबंध संपादक
पीएम न्यूज़, गोंडा। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा श्री महेंद्र कुमार तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर लगे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त उतरौला थाना क्षेत्र के कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अनाज ले रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस के संबंध में जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।