सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर एसपी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी लोगों की जन समस्या
देवेंद्र प्रताप शर्मा
थाना श्यामदेउरवा
पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतो को सुना गया व जनशिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवक्तापरक व तय समय सीमा के भीतर किया जाय।
आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा/दशहरा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के हल्का प्रभारी,बीट आरक्षी व ग्राम चौकीदारों को क्षेत्र मे सतर्कता बढाने के साथ साथ क्षेत्र मे स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं की संख्या, विसर्जन के लिये जाने वाले मार्ग व कहां विर्सजन की जायेगी इसकी भी जानकारी समय पूर्व कर लें तथा आने वाली समस्याओ का निस्तारण करा लिया जाय। साथ ही साथ सड़क सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये मौके पर एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार, सीओ देवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी निर्भय सिंह, उपनिरीक्षक शमशाद अंसारी, उपनिरीक्षक राम चरन सरोज कानूनगो ,हल्का लेखपाल, मौजूद रहे।