Home
BUSINESS संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने मिला 35 वर्षीय युवक का शव(संतकबीरनगर...
संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने मिला 35 वर्षीय युवक का शव(संतकबीरनगर से अमित प्रताप मिश्र की रिपोर्ट )

संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र मे पौली चौकी अंतर्गत ग्राम बछइ पुर मे एक 36 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।

मृतक की पहचान जयसिंह यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी ग्राम बछइ पुर थाना धनघटा के रूप मे हुई है।घर वालों की माने तो पत्नी ने बताया की रात मे घर खाना खाकर सोए थे।

सवेरे पता चला कि घर से कुछ दूरी पर शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज पौली धर्मेंद्र तिवारी अपने दल, बल के साथ पहुँच गए, और सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दिए। सूचना पाते ही प्रभारी थानाध्यक्ष धनघटा विवेकानंद तिवारी मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गए। बारीकी से मुआयना करने के बाद शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया। एक प्रश्न के उत्तर मे कहा कि मामला संदिग्ध है, हर पहलू पर जांच की जा रही है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।