Home
BUSINESS नकाबपोशों ने महिला से छीना तीस हजार धनघटा चौराहे पर दिया घटना...
नकाबपोशों ने महिला से छीना तीस हजार धनघटा चौराहे पर दिया घटना को अंजाम(संतकबीरनगर से अमित प्रताप मिश्र की रिपोर्ट)

धनघटा थाना क्षेत्र के सेमरडाड़ी गांव निवासी एक महिला ने मंगलवार को स्थानीय थाना धनघटा पर तहरीर देते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आरोप

लगाया है कि बैंक से पैसा लेकर घर जाने के लिए वह धनघटा चौराहे पर खड़ी थी कि दो नकाबपोश उसके हाथ से थैला छीनकर भाग गए।
सेमरडाड़ी गांव निवासी गायत्री देवी पत्नी सुरेश ने स्थानी थाने पर दिए तहरीर में बताया कि वह मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब धनघटा शनिचरा मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से ₹30000 निकाल कर वह अपने घर सेमरडाड़ी जाने के लिए धनघटा चौराहे पर खड़ी होकर टैक्सी का इंतजार कर रही थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों ने मेरे हाथ से थैला छीनकर भाग गए। जिसमें पीड़िता का ₹30000, मोबाइल, आधार कार्ड व पैन कार्ड रखा हुआ था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धनघटा स्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।