पौली चौकी प्रभारी धमेन्द्र तिवारी ने बैंकों में संदिग्धों से की पूछताछ( राकेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट)

बैंकों के अन्दर व आस पास अनायस दिखाई दिये तो खैरे नही जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पुलिस सदैव तत्पर —– धमेन्द्र तिवारी

-
धनघटा/संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अपराध में अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष धनघटा रणवीर कुमार मिश्र के निर्देशन पर पौली चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र तिवारी ने सोमवार को सेंट्रल बैंक, पूर्वांचल बैंक पौली व बैंकों मेंअंदर व बाहर जाकर गहनता से चेक किया। चेकिंग के दौरान बैंक के अन्दर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ करते हुए बैंक में प्रवेश करने का कारण जाना ।और बैंक के बाहर बगैर जरूरतमंद लोगों को चेतावनी दिया कि वही लोग बैंक के अंदर या बाहर रहे जिन्हें बैंक में पैसे का लेन देन करना हैअथवा एकाउन्ट में कैश की जानकारी करना है ।यदि अनावथ्यक कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कि जायेगी । पौली चौकी प्रभारी धमेन्द्र तिवारी ने बैंक में आए जरूरतमंद लोगों को एटीएम कोड नम्बर गोपनीय रखने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कैश निकालने के बाद उसे बैंक के अन्दर काउंटर पर ही कैश की गिनती कर लेना चाहिए । बैंक के बाहर कैश की कदापि गणना न करें ।साथ ही बैंक के समीप पुल पर धमेन्द्र तिवारी संघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया इस संबंध में चौकी प्रभारी धमेन्द्र तिवारी ने कहां कि जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है ।